इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मदरसा में वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया
बेटियां दो घरों को शिक्षित करती हैं - असगर अली जोईया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मदरसा मैं हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी महमूद अली राणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ एहसान गोरी डॉ राहुल कस्वा सैनिक लेबोरेटरी चुरु, मोहम्मद अली पठान ब्यूरो चीफ, असगर अली जोईया पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सोहेल खान डीके युवा कांग्रेस अध्यक्ष, जाकिर खान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष, जब्बार खान कायामखानी हास्टल अध्यक्ष, डॉ यूनुस खान रूकनखानी सचिव हाजी यूसुफ खान आदि लोग उपस्थित हुए। संस्था निदेशक अख्तर खान रुकनखानी की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। और छोटी बच्ची ने कुरान की तिलावत कर शुरुआत की। जिसमें मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । इसमें हम होंगे कामयाब, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, देशभक्ति गीत नृत्य एवं नात प्रस्तुत करते हुए। श्रोताओं का मनोरंजन किया । विद्यालय के बच्चों द्वारा दीन और दुनियावी तालीम के बारे में बताया गया। इसी बीच स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति घूमर पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में महमूद अली राणा एवं डॉ अहसान गोरी ने छात्रों को शिक्षा के महत्व एवं दीनी तालीम सुचारू रूप से भविष्य में काम आने के रूप में विचार व्यक्त किए एवं विद्यालय में वाटर कूलर की व्यवस्था की भी घोषणा की ।ताकि बच्चे गर्मियों में शुद्ध पानी पी सके। डॉ राहुल कस्बा ने भी विद्यालय के बच्चों के लिए विशेष प्रकार के उपहार की घोषणा की गई, एवं सोहेल खान डीके ने भी विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रकार का उपहार देने की घोषणा की। मोहम्मद अली पठान ने अपने विचार व्यक्त किए एवं डॉ अहसान गौरी ने छात्रों को मौसमी बीमारी से बचने के लिए दिशा निर्देश दिए। पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी असगर खान जोइया ने कहा बेटियों को दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी जरूरी है बेटियां दो घरों को शिक्षित करती है विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें संस्था की प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद रसूल खान, महबूब खान नसवान, मुबारिक खान, आबिद खान ,हाजी युसूफ खान रूकनखानी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफ़ल संचालन शिक्षा अनुदेशक असलम खान ने किया।