[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा काशिफुल उलूम का सालाना जलसा समारोहपूर्वक संपन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा काशिफुल उलूम का सालाना जलसा समारोहपूर्वक संपन्न हुआ

मदरसा काशिफुल उलूम का सालाना जलसा समारोहपूर्वक संपन्न हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक गांव झारिया में देर शाम को मदरसा इस्लामिया काशिफुल उलूम के सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद सालेह ने की।मुख्य अतिथि मदरसा जामिया दारुल उलूम के प्रिंसिपल मुफ्ती इरशाद कासमी थे। हाफिज मोहम्मद सद्दाम ने तिलावत-ए-कुरआन से जलसे का आगाज किया। इस मौके पर मदरसे के बच्चों व बच्चियों को बेहतर पॉजिशन हासिल करने पर उनको मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जलसे में मदरसे के बच्चों व बच्चियों ने दिलकश अंदाज में नात, तकरीर और मुकाल मे प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंसानियत एकता सेवा समिति के संस्थापक करामत खान ने कहा कि हम अपने बच्चों और बच्चियों को बेहतर तालीम दिलाएं और उन्हें अच्छे संस्कार दें, यह बच्चे और बच्चियां ही हमारा मुस्कतबिल है। उन्होंने कहा कि तालीम के बिना कोई भी इंसान सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता। खान ने कहा कि तालीम ही एक चीज है जिसका कभी बंटवारा नहीं हो सकता । मारूफ आलिम-ए-दीन मुफ्ती मोहम्मद शकील कासमी भरतपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि हदीस शरीफ में बताया गया है कि तुममें सबसे बेहतर वह व्यक्ति है जो कुरआन शरीफ सीखे और दूसरों को सिखाए। मुफ्ती शफीक कासमी ने कहा कि दीनी व दुनियावी दोनों तालीम हासिल करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि बिना तालीम के इंसान का जीवन अधूरा है।

इस दौरान हाजी मोहम्मद शरीफ, हाजी मोहम्मद गुलाब, हाजी मोहम्मद इब्राहीम, मौलाना मोहम्मद इसहाक, हाफिज शेर मोहम्मद, हाफिज अब्दुल वाहिद, कारी मोहम्मद उमर, मौलवी मोहम्मद जुबेर, कारी मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद दाऊद खोखर, अब्दुल लतीफ तंवर, अखतर तंवर, इमरान तंवर, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद कैफ सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन मौलाना अब्दुल वहीद ने किया। मदरसा कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles