रीट परीक्षार्थियों के लिए नायक समाज ने निशुल्क सेवाएं दी । 188 छात्र -छात्राओ ने सुविधाओं का लाभ उठाया
रीट परीक्षार्थियों के लिए नायक समाज ने निशुल्क सेवाएं दी । 188 छात्र -छात्राओ ने सुविधाओं का लाभ उठाया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान नायक संयुक्त महासंघ जिला चूरु द्वारा 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित रीट परीक्षा 2025 में नायक समाज के तत्वाधान में जिला मुख्यालय मंगल कॉलोनी वार्ड नंबर 21 चूरू में आयोजित निशुल्क भोजन एवं चाय सहित व आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र तक छात्र-छात्राओं पहुंचने की व्यवस्था की गई व्यवस्था के अंतर्गत 188 छात्र-छात्राओं ने सुविधा का लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर राजस्थान नायक समाज संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक ने बताया की पूर्व में भी रीट परीक्षार्थियों को निशुल्क व्यवस्था उपलब्धि कराई गई थी इसी क्रम में पुनः रीट परीक्षा 2024 में भी नायक समाज द्वारा सर्व धर्म छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की गई निशुल्क सुविधा केंद्र रेलवे स्टेशन के पास होने के कारण काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने निशुल्क सुविधा केंद्र का लाभ उठाया और भय मुक्त होकर परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र-छात्राओं को रात्रि भोजन एवं परीक्षा से पूर्व चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर राजस्थान नायक समाज संयुक्त महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सेवाएं दी गई।