[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसान बोले-जल्द गिरदावरी कराई जाए, उचित मुआवजा देने की मांग:किसान बोले-जल्द गिरदावरी कराई जाए, उचित मुआवजा देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

किसान बोले-जल्द गिरदावरी कराई जाए, उचित मुआवजा देने की मांग:किसान बोले-जल्द गिरदावरी कराई जाए, उचित मुआवजा देने की मांग

किसान बोले-जल्द गिरदावरी कराई जाए, उचित मुआवजा देने की मांग:किसान बोले-जल्द गिरदावरी कराई जाए, उचित मुआवजा देने की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बैरासर छोटा, बेरासर बड़ा, लम्बोर, भेसली, धोलिया, रतनपुरा, चिमनपुरा, ददरेवा और ढाणी मोजी सहित कई गांवों में सरसों और चने की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों के अनुसार, फसलों को 100 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। अगले दिन सुबह तक भी खेतों में ओलों का पानी जमा रहा। चने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है और सरसों की फसल टूट गई है।

सिंचित क्षेत्र में जहां सामान्यतः प्रति बीघा 6 से 7 क्विंटल सरसों की पैदावार होती थी, वहां अब एक क्विंटल की भी उम्मीद नहीं है। बिरानी क्षेत्र में चने की फसल, जो प्रति बीघा 3 से 4 क्विंटल होती थी, वह पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। प्रभावित किसानों में मनीराम, जयसिंह पूनियां, भीम पूनिया, भरत लाल शर्मा, जयपाल पूनिया, राजेन्द्र पूनिया, महेन्द्र गोदारा, दानसिंह गुर्जर, सोमबीर पूनिया और रामसिंह गोदारा शामिल हैं। सभी किसानों ने सरकार से गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles