[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ₹45.5 करोड़ रुपए की लागत से होगा विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य : श्रवण कुमार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ₹45.5 करोड़ रुपए की लागत से होगा विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य : श्रवण कुमार

सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भेंट वार्ता कर विधानसभा सूरजगढ़ के विभिन्न विकास कार्य हेतु सोपा था मांग पत्र

सूरजगढ़ : राजस्थान विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को बजट भाषण के प्रतिउत्तर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अम्ल करते हुए विभिन्न सड़कों के लिए ₹45.5 करोड की स्वीकृति की घोषणा की है। इसमें सिंघाना से माकड़ों तक की सड़क के नवीकरण हेतु ₹1.5 करोड़, राज्य राजमार्ग संख्या 08 चिड़ावा से उद्यमपुरा- बास कल्याण – काकोड़ा – जयसिंह वास – बेरला-बलौदा (हरियाण सीमा तक) MDR 317 कूल सड़क 31.5 किमी. के लिए ₹38 करोड़, इसके साथ ही विभिन्न छोटी सड़क जयसिंहपुरा-सिरसला, ICICI बैंक महराणा रोड़ वाया नीमली पुहानिया चितोसा खांदवा इटावा जोहड़, भैसावता खुर्द-लामडी जोहड़ी, पचेरी इन्द्रसर, खांदवा मांडी, शहीद मूर्ति सागा, रसूलपुर शिव मंदिर, रायपुर सांतोर घरडाना खुर्द- गोठ, किठाना भैसावता रोड़ – राजपुरा हीरवा-जीवन निवास, बुहाना खडेश्वरी धाम तक कूल सड़क 15 किलोमीटर सड़क कार्य हेतू ₹06 करोड़ स्वीकृत किये गए है।

विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि वे सूरजगढ़ विधानसभा के चहुमुँखीं विकास के लिए लगातार सड़क से लेकर विधानसभा तक चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी आदि मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं। जल्द ही स्वीकृत सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसी तरह बलौदा से बुहाना तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई DPR में 5.5 मीटर की स्वीकृति करा इसी सत्र में निर्माण कार्य पूरा करवाया जायेगा। विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से सूरजगढ़ विधानसभा में सड़क स्वीकृत होने पर क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की है।

Related Articles