सुफफ़ा अकैडमी में वार्षिक उत्सव पर छात्र -छात्राओ ने अनेक प्रसूतिया दि
बेटे से बेहतर है बेटियां जो दो घरों को शिक्षित करती हैं डॉ टांक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित सुफ्फाह अकेडमी इंगलिश मीडियम स्कूल द्वारा एक शानदार वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय निदेशक मोहम्मद असलम गौड़, विद्यालय प्रिंसिपल एम०डी० खान द्वारा कार्यक्रमक मुख्य अतिथि डॉ अनवर अली टॉक विशिष्ठ अतिथि जीवन खान, मोलाना मुबारक हुसैन, हाफिज अशरफ अली का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कुरान की तिलावत से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ अनवर अली टाक ने अतिथि के अतिरिक्त निर्णायक की भुमिका निभाई और कहा की बेटी को शिक्षित करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि -बेटी दो घरों को शिक्षित करती है। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू व अरबी भाषाओं में स्पीच -भाषण -एवं -तकरीर बच्चों ने बेहतरीन अन्दाज में प्रस्तुत की, साथ ही, नज्म, नात व हम्द तथा समाज सुधार, नाटक ने भी समा बांध दिया। विद्यार्थियों केअभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय में कार्यरत स्टाफ सानिया, नाजमान सना, सबीहा मेम व मौलाना निसार ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। अन्त मे कार्यक्रम के समय समाप्ती पर स्कूल के संचालक सूत्रधार मोहम्मद असलम गोड व प्रिंसिपल एम०डी० खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।