कायमखानी महासभा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सलावत खान ने किया लाडनूं का दौरा
कायमखानी महासभा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सलावत खान ने किया लाडनूं का दौरा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं/सुजानगढ़ : राजस्थान कायमखानी महासभा के डीडवाना कुचामन जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलावत खां कुंडली ने आज लाडनूं का दौरा कर अनेक स्थानों पर कायमखानी मुस्लिम समुदाय के अलावा अधिवक्ता बार संघ लाडनूं के तमाम अधिवक्ताओ से मुलाकात की। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष सलावत खान का फुल माला और शोल साफा पहनाकर भव्य स्वागत और इस्तकबाल किया गया।
कौम मैं फैली दहेज जैसी बुराईयो को मिटाने के लिए धरातल पर रहकर काम करने, समाज में सामुहिक विवाह को बढ़ावा देने, तलाक जैसी गंभीर बुराइयों को दुर करने के लिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने, समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से समाज को लाभान्वित कराने सहित समाज के अनेक प्रकार के गंभीर मुद्दो पर सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर समस्या समाधान कराने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। तथा समाज के लिए सामुदायिक भवन, कालेज आदी बनवाने पर जोर दिया जाएगा।
जिनमें एडवोकेट नबाब खां चायनाण, एडवोकेट छोगाराम बुरड़क, एडवोकेट जयश्री डुकिया, एडवोकेट गजानंद शर्मा, एडवोकेट भगवती प्रसाद शर्मा, पीपी चेतन सिंह शेखावत, एडवोकेट असलम खां, एडवोकेट फिरोज खां, एडवोकेट अनीस खां, एडवोकेट रामेश्वर पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, अजीज खान, जावेद, अनिस अली, एडवोकेट सहजाद मोनू, असगर खां सरपंच सरदारपुरा, जीवण खां गोराण, हाकम अली खान मोयल कुंडली, महबूब खां निम्बी कला, मास्टर असगर खां, बाबू खां दोलतखानी, हनीफ खां दोलतखानी, महबूब खां कुड़ली, यासीन अख़्तर, मोती खां, नबूखा, जीवण खां, सबीर खां, सदाम खां, उमेद खां, सलीम खां, सतार खां सहित सर्वसमाज के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।