[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरटीओ कर्मचारी से मारपीट मामले में प्रदर्शन:लोगों ने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

आरटीओ कर्मचारी से मारपीट मामले में प्रदर्शन:लोगों ने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

आरटीओ कर्मचारी से मारपीट मामले में प्रदर्शन:लोगों ने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सरदारशहर : सरदारशहर के उपपरिवहन कार्यालय में कनिष्ठ सहायक छगनलाल मेघवाल के साथ मारपीट के विरोध में सर्वसमाज ने प्रदर्शन किया। घटना 21 फरवरी को शाम 5 बजे की है। आरोप है कि अजीज चायल नाम का व्यक्ति कार्यालय में घुसा और छगनलाल मेघवाल से मारपीट की। आरोपी ने सरकारी काम में बाधा डाली और अभद्र व्यवहार किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आरोपी खुद को एजेंट बताते हुए धमकियां दे रहा है। इस घटना से समाज में रोष है। बड़ी संख्या में लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। दलित नेता श्रवण चिरानिया, जगदीश स्वामी, एडवोकेट राकेश सैनी समेत कई नेता मौजूद थे। उन्होंने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि समय पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles