जैतसीसर में किसानों का धरना समाप्त:बिजली विभाग ने किसान संगठन की सभी मांगें मानीं, लिखित समझौता हुआ
जैतसीसर में किसानों का धरना समाप्त:बिजली विभाग ने किसान संगठन की सभी मांगें मानीं, लिखित समझौता हुआ

सरदारशहर : जैतसीसर के 33 केवी जीएसएस पर भारतीय किसान संगठन भानीपुरा द्वारा चलाया जा रहा धरना आज समाप्त हो गया। अधिशाषी अभियंता मनोज गोयल और कनिष्ठ अभियंता संदीप पुनियां के साथ विस्तृत चर्चा के बाद लिखित समझौता हुआ। बिजली विभाग ने किसानों की सभी प्रमुख मांगें मान लीं। इनमें कृषि के लिए निरंतर और पूर्ण वोल्टेज की बिजली आपूर्ति शामिल है। विभाग 15 मार्च तक जीएसएस पर साढ़े तीन केवीए का एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव भेजेगा। भाऊवाला से नीमरासर तक अलग फीडर का काम अगले दो-तीन दिनों में शुरू होगा। इसी मार्ग की पुरानी लाइन का सर्वे कर 15 मार्च तक खराब पोल और तार बदले जाएंगे। जैतसीसर से रायपुरा की पुरानी लाइन के सभी पोल 20 मार्च तक नए लगाए जाएंगे। रातूसर में 24 टूटे पोल तुरंत बदले जाएंगे। रायपुरा फीडर को दो भागों में बांटकर अलग फीडर बनाया जाएगा। समझौता वार्ता में प्रांत मंत्री श्री चंद सिद्ध, जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा, संभाग कार्यकारिणी सदस्य मामराज तरण, जिला युवा प्रमुख सोमवीर खीचड़ समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।