[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांग छात्रों को मिला शैक्षणिक सामान का तोहफा:सुजानगढ़ के यंग्स क्लब ने 176 बच्चों को बांटे स्कूल बैग और स्टेशनरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

दिव्यांग छात्रों को मिला शैक्षणिक सामान का तोहफा:सुजानगढ़ के यंग्स क्लब ने 176 बच्चों को बांटे स्कूल बैग और स्टेशनरी

दिव्यांग छात्रों को मिला शैक्षणिक सामान का तोहफा:सुजानगढ़ के यंग्स क्लब ने 176 बच्चों को बांटे स्कूल बैग और स्टेशनरी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ ने शुक्रवार को राजकीय पीसीबी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 176 दिव्यांग विद्यार्थियों को स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित की गई। यह कार्यक्रम दिल्ली निवासी स्व. सविता मेहंदीरत्ता की याद में आयोजित किया गया। इसमें सीए संदीप मेहंदीरत्ता और कनव व कवश मेहंदीरत्ता का विशेष सहयोग रहा। एडवोकेट विनय भोजक की प्रेरणा से यह आयोजन संभव हुआ।

समाजसेवी कमला सिंघी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सीबीईओ सुनीता पूनिया मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, सीडीपीओ गौरव चौधरी और जिला समन्वयक हवासिंह ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्कूल के प्रिंसिपल रणवीर महरिया ने क्लब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंगलाराम गुर्जर ने किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष दानमल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वरसिंह चौधरी, चम्पालाल तंवर, एडवोकेट पवन दाधीच और जन्नत बेगम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles