सरदारशहर में नामदीक्षा कार्यक्रम दो को:श्रीरामशरणम् सत्संग हॉल में होगा आयोजन, पहले दिन होगा खुला सत्संग
सरदारशहर में नामदीक्षा कार्यक्रम दो को:श्रीरामशरणम् सत्संग हॉल में होगा आयोजन, पहले दिन होगा खुला सत्संग

सरदारशहर : सरदारशहर के श्रीरामशरणम् सत्संग हॉल में दो दिवसीय खुला साधना-सत्संग एवं नाम दीक्षा का आध्यात्मिक कार्यक्रम 2-3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संत सिरोमणि सत्यानंद महाराज, प्रेम महाराज और ब्रह्मलीन डॉ. विश्वामित्र महाराज की आशीर्वाद से होगा। पहले दिन 2 मार्च को सुबह 9:30 बजे से खुला सत्संग शुरू होगा। दूसरे दिन 3 मार्च को सुबह 11 बजे नाम दीक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम का समापन दोपहर 2:30 बजे होगा। वरिष्ठ साधक ओम प्रकाश सैनी और भवरलाल सियाग के अनुसार सरस्वती विद्यालय स्थित सत्संग हॉल में श्री अमृतवाणी का सामूहिक पाठ, भजन, प्रवचन और गीता पाठ जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे।