5 रुपए के सिक्के से ट्रेन लूटने वाले गिरफ्तार:रेलवे कर्मचारी के बेटे से सीखी तकनीक, मास्टर माइंड एमपी जेल में बंद; सीकर में चोरी की
5 रुपए के सिक्के से ट्रेन लूटने वाले गिरफ्तार:रेलवे कर्मचारी के बेटे से सीखी तकनीक, मास्टर माइंड एमपी जेल में बंद; सीकर में चोरी की

सीकर : सीकर कृषि उपज मंडी में चोरी करने वाले ट्रेन लूट गैंग ‘सिक्का गैंग’ के सदस्य निकले। पांचों बदमाशों 5 रुपए का सिक्का ट्रैक सर्किट पर डालकर ट्रेन को लूटते थे। इस तकनीक को भी रेलवे कर्मचारी के बेटे से सीखा था, जो फिलहाल एमपी जेल में बंद है। उसके पकड़े जाने के बाद आरोपी ताले तोड़कर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे।
सिक्का गैंग कई वारदात मुंबई, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में कर चुके हैं। इस गैंग की शुरुआत भी मुंबई से हुई थी। सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने मिलकर पांचों बदमाशों को पंजाब-हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया- 22 फरवरी की रात को सीकर में जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में आरोपियों ने दुकानों व मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर मंडी से चांदी के सिक्के, कैश और डॉक्यूमेंट लेकर भागे थे। घटना के बाद व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया था।

700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने मिलकर 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टोल नाकों की चेकिंग की। साइबर सेल टीम की सहायता से आरोपियों को उनकी लोकेशन ट्रेस कर पंजाब-हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाश सिक्का गैंग के एक्टिव सदस्य हैं।
आरोपियों के नाम यामीन (22), प्रवीण (29), अनिल उर्फ चिकना (25), राहुल (19) निवासी हिसार (हरियाणा), श्रवण उर्फ गोलू निवासी संगरूर जिला (पंजाब ) है। पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में कॉन्स्टेबल महावीर, बलवीर व मनोज की विशेष भूमिका रही है।
5 रुपए के सिक्के से रोकते हैं ट्रेन
एसपी ने बताया- सिक्का गैंग के सभी आरोपी हरियाणा, पंजाब और मुंबई में एक्टिव है। सिक्का गैंग की शुरुआत भी मुंबई से हुई थी। गैंग के सदस्यों ने मुंबई, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ट्रेनें रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। खास बात है कि लूट के लिए ट्रेन को 5 रुपए के सिक्के से रोकते थे। इसकी तकनीक रेलवे कर्मचारी के बेटे राहुल ने सिखाई थी। अभी पकड़ा गया राहुल रेलवे कर्मचारी के बेटे राहुल का पड़ोसी है।
रेलवे कर्मचारी के बेटे से सीखी थी तकनीक
रेलवे कर्मचारी रेलवे में गैंगमैन है। गैंगमैन का लड़का राहुल अपने पापा (गैंगमैन) के साथ पटरियों पर पटरियों में आया फाल्ट ठीक करने जाया करता था। यहीं से राहुल ने ट्रेन को रोकने की तकनीक सीखी। जिसके बाद वह बदमाशों की सिक्का गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देने लगा। सिक्का गैंग के बदमाशों का सरगना भी राहुल है, जो अभी मध्यप्रदेश की जेल में बंद है।
2021 में 1 महीने में 7 ट्रेनों में वारदात की थी
- 18 जून को बीकानेर-दादर रणपुर एक्सप्रेस में आबू के पास
- 19 जून को अवंतिका एक्सप्रेस व अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस में भरुच (गुजरात) के पास
- 20 जून को बांद्रा-भुज एक्सप्रेस में वापी (गुजरात) के पास
- 25 जून को पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस नंदूरबार (महाराष्ट्र) के पास
- 26 जून को मध्य प्रदेश के मक्सी के पास जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
- 27 जून को जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में कोटा के पास लूट की वारदात शामिल है

इस तरीके से सिक्का डालकर रोकते थे ट्रेन
ट्रेनी आईपीएस प्रतीक सिंह ने बताया- रेलवे स्टेशन के पहले ट्रैक पर एक सर्किट होता है, जिसे ट्रैक सर्किट कहते हैं। यह सिग्नलिंग के लिए होता है। इसे इसलिए बनाया जाता है कि जब ट्रेन पटरी से गुजरती है तो ऑटोमैटिकली स्टेशन पर लगा सिग्नल ग्रीन हो जाएगा। इससे ट्रेन ड्राइवर को हरी झंडी मिल जाएगी लेकिन जब सर्किट में कोई फॉल्ट होगा तो यह सिग्नल रेड हो जाएगा। इससे ड्राइवर ट्रेन को स्टेशन के पहले रोक देगा। स्टेशन मास्टर को भी लगेगा कि ट्रैक पर कोई फॉल्ट आ गया है। इसके बाद इसे सुधारने का काम किया जाता है।
आरोपी इसी ट्रैक सर्किट में 5 रुपए का सिक्का फंसाते थे, जिससे स्टेशन पर लगा सिग्नल रेड हो जाता था। ट्रेन ड्राइवर स्टेशन के पहले ही ट्रेन को रोक देता था। इसी दौरान आरोपी रात को ट्रेन में घुसते और यात्रियों के मोबाइल फोन व अन्य सामान लूटकर भाग जाते। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही। इनसे कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।