नांगल में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्रेशन शिविर:जमाबंदी का आधार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया, यूनिक आईडी से मिलेंगे लाभ
नांगल में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्रेशन शिविर:जमाबंदी का आधार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया, यूनिक आईडी से मिलेंगे लाभ

श्रीमाधोपुर : नांगल ग्राम पंचायत में गुरुवार से तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर शुरू हुआ। जिसमें शुक्रवार को दूसरे दिन भी किसानों की भारी भीड़ देखी गई। ये शिविर शनिवार तक चलेगा। जिसमें किसानों की जमाबंदी का आधार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। पटवारी राजेश मीणा ने बताया कि प्रत्येक किसान को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। इस आईडी से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। एक क्लिक पर किसान का पूरा डेटा उपलब्ध हो जाएगा।
शिविर में ग्राम विकास अधिकारी अनीता कुमावत, भू अभिलेख निरीक्षक सांवरमल शर्मा और कृषि पर्यवेक्षक चंदा यादव रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को अपनी भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल लाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन ओटीपी के माध्यम से किया जा रहा है। पटवारी ने बताया कि ये रजिस्ट्रेशन किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे किसानों को फसल बीमा की सुविधा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरंतर लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी किसानों से शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।