[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के समर्थपुरा गांव में शहीद का स्मारक बनेगा:शहीद विजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाएगा याद, 2013 में हुए थे शहीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के समर्थपुरा गांव में शहीद का स्मारक बनेगा:शहीद विजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाएगा याद, 2013 में हुए थे शहीद

रींगस के समर्थपुरा गांव में शहीद का स्मारक बनेगा:शहीद विजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाएगा याद, 2013 में हुए थे शहीद

रींगस : रींगस के सुजाना गांव के समर्थपुरा गांव में एक मार्च को शहीद विजेंद्र सिंह शेखावत के स्मारक का शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता फोगावट समारोह की अध्यक्षता करेंगी। वीर सपूत विजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म एक दिसंबर 1981 को समर्थपुरा में हुआ था। वे भारतीय सेना में सेवारत थे। 13 मार्च 2013 को उन्होंने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके स्मारक का शिलान्यास उनके पैतृक गांव में सुबह 9:15 बजे किया जाएगा। भाजपा युवा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह फोगावट ने कार्यक्रम की जानकारी दी। समाजसेवी जयसिंह समर्थपुरा ने बताया कि यह स्मारक शहीद के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया जा रहा है।

Related Articles