आभावास में किसान पंजीकरण अभियान:520 किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण, तीन दिन चलेगा शिविर
आभावास में किसान पंजीकरण अभियान:520 किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण, तीन दिन चलेगा शिविर

रींगस : रींगस के ग्राम पंचायत आभावास में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस शिविर में 520 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया। किसानों ने अपने आधार कार्ड, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और जमाबंदी की प्रतिलिपि के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की। ग्राम पंचायत प्रशासक पांची देवी ने बताया कि यह शिविर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुरू किया गया है। शिविर एक मार्च तक चलेगा, जिसमें किसान अपनी कृषि भूमि का पंजीकरण करा सकेंगे। शिविर के सह प्रभारी गिरदावर सीताराम कुमावत ने पंजीकरण की जानकारी दी। शिविर में किसानों की सहायता के लिए कई अधिकारी मौजूद रहे। इनमें ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास मीणा, कृषि पर्यवेक्षक तेजपाल कुड़ी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंगल यादव शामिल थे। इसके अलावा प्रवीण कुमार, रमेश कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा और पटवारी राजेश कुमार ने भी अपनी सेवाएं दीं।