[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“शक्ति दिवस” शिविर में महिलाओं की खून की कमी का निःशुल्क इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

“शक्ति दिवस” शिविर में महिलाओं की खून की कमी का निःशुल्क इलाज

"शक्ति दिवस" शिविर में महिलाओं की खून की कमी का निःशुल्क इलाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा पूर्व प्रांतपाल समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की स्मृति में और भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूवाला ट्रस्ट के सौजन्य से एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 2 मार्च को जांगिड अस्पताल में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में महिलाओं और बालिकाओं की खून की कमी (एनीमिया) का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

डॉ. दयाशंकर जांगिड ने बताया कि समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी और उनके सुपुत्र सीए के के झुंझुनूंवाला ने नवलगढ़ की महिलाओं को खून की कमी से होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए निःशुल्क जांच और एक माह की निःशुल्क दवाई देने का निर्णय लिया है। अब तक 22 शिविरों में करीब 1700 महिलाओं को निःशुल्क इलाज मिल चुका है। यह शिविर हर माह की 2 तारीख को आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मीनाक्षी जांगिड ने बताया कि महिलाओं में खून की कमी के कारण थकावट, कमजोरी, चक्कर आना, पैरों में सूजन, नाखूनों में खड्डे, मुंह में छाले, ठंडा खाने की इच्छा, चाक मिट्टी खाने की इच्छा, आंखों में पीलापन, पेट में जलन और छाती में दर्द जैसे लक्षण होते हैं। उनका उद्देश्य नवलगढ़ की हर महिला को खून की कमी से उबारकर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे अपना कार्य कुशलता से कर सकें।

सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घर की लड़कियों और महिलाओं की जांच करवाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

Related Articles