[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुक्तिधाम में किया श्रमदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मुक्तिधाम में किया श्रमदान

मुक्तिधाम में किया श्रमदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे में झाझड़ रोड स्थित मुक्तिधाम में हर अमावस्या के दिन होने वाले श्रमदान की श्रृंखला में इस बार भी मुक्तिधाम में श्रमदान किया गया। इस दौरान पेड़ पौधों की देखरेख,साफ सफाई की गई। साथ ही पौधों और पेड़ों में खाद देकर कटाई छटाई की गई। दाह संस्कार में आए हुए लोगों के बैठने के लिए टिनसेड में साफ सफाई की गई। श्रमदान करने वाली में रावता की ढाणी वार्ड नंबर 4 और 5 के कार्यकता नवरंग लाल सैनी, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, विनोद मिस्री, पार्षद सुरेंद्र सैनी, हरिराम सैनी, मनोहर लाल सैनी, सुरेश कुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी, विनोद सैनी,लालचंद मिस्त्री, गिरधारी लाल सैनी, महेश सैनी,हजारी लाल सैनी, बुगाल सैनी, महेंद्र सैनी गोकुल सैनी, दिनेश सैनी, गजानन सैनी,बाबूलाल सैनी, नितेश सैनी, नागेश सैनी कमलेश सैनी, बनवारी लाल सैनी, बिशनलाल सैनी, रतन सैनी, मुकेश सैनी,जगदीश सैनी, कैलाश मिस्त्री, मदन मिस्त्री, नरेश सैनी, मदन सैनी, सुभाष मिस्त्री, विनोद लाइनमेन सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles