[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवज्ञान-जयोती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव पर छात्र -छात्राओ ‌ ने प्रसूतिया दि । और बड़े ही धूम-धाम से मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवज्ञान-जयोती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव पर छात्र -छात्राओ ‌ ने प्रसूतिया दि । और बड़े ही धूम-धाम से मनाया

नवज्ञान-जयोती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव पर छात्र -छात्राओ ‌ ने प्रसूतिया दि । और बड़े ही धूम-धाम से मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर उस्मानाबाद कोलोनी स्थित नवज्ञान-जयोती सी सैकंडरी स्कूल में कार्यक्रम को विधिवत रूप से संस्था अध्यक्ष निजामुदिन खान की अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया कार्यक्रम में सुबह 9.बजे शुरू किया गया जिसमें मनमोहक सास्वातक प्रस्तुतिया दि गई जिसमें सुनो बच्चो उठाओ बस्ता, आसिरवाद पार्टी, देशप्रेम प्रस्तुति सुनने आते है, बीचत एण्ड पार्टी, जुकर राजस्थानी, संस्कृति धूमर रेजिम, ने प्रस्तुत किया शिक्षा के महत्व पर सना ग्रुप ने नाटक प्रस्तुति दी,जब नौकरी मिलेगी तो क्या होगा, पर फैजान एण्ड पार्टी बम-बम भोले, सारा ग्रुप बनठन के चाल नयासा ग्रुप ,आलिया एण्ड पार्टी ने होली पे धमाल कर सबका मनमोह लिया । हिन्दी, पेजाबी, राजस्थानी गानो पर बच्चों ने अनेको सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देकर सबको झूमने पर मजबूर किया। संस्था सचिव अरशद खान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व अध्यक्ष निजामुदिन खान ने कहा ‌ शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी शरीर के विकास के लिए अति आवश्यक है और शिक्षा के महत्व ‌ पर प्रकाश डाला ।संस्था प्रधानाचार्य सतार खान ने सभी का आभार व्यक्त किया व वन्दना प्रजापत, अजिज खान, सलीम खान, शहनवाज, अरुणा सेवी, पूजा कवर, रिया, तारा, सिमा में इत्यादि ने सहयोगी भुमिका निभाई ।कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से सानीया खान, अनिशा जैनब, सिमरन ने किया।

Related Articles