भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कृष्णा इंटरप्राइजेज का किया उद्घाटन
भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कृष्णा इंटरप्राइजेज का किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कृष्णा इंटरप्राइजेज जाखल का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इसका उद्घाटन भाजपा व किसान नेता राजेश कटेवा ने फीता काटकर किया। उन्होंने सुभाष चंद्र खाखिल को नव प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर सुभाष चंद्र ने बताया कि प्रतिष्ठान में फ्रिज,एयर कंडीशनर, कपड़े धुलाई की मशीन, गीजर, पानी की मोटर, कूलर, पंखा, प्रेस एवं सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है। कार्यक्रम में सुरेश खेदड़, श्रवण, महेंद्र , बनवारी जांगिड़, ताराचंद जांगिड़, आनंद, पवन, अरविंद, राजेन्द्र, अमिलाल गढ़वाल, महिपाल मुंड, सुरेश कुमावत, जगवीर शेखावत, यूसुफ खान, नेत राम, शक्ति सिंह शेखावत, अरविंद सिंह शेखावत, राजू स्वामी, मदन ढाका, फूलचंद ढाका, अनिल, प्रशांत आदि मौजूद रहे ।