फिल्म अभिनेता महेंद्र कुमावत पहुंचे शादी समारोह में

मंणकसास : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के अड़वाणा मंणकसास गांव के शादी समारोह में फिल्म अभिनेता महेंद्र कुमावत के पहुंचने पर समस्त ग्रामवासी एवं देवसेना टीम झुंझुनूं के द्वारा स्वागत किया गया और लोगों में जोश उत्साह का जूनून रहा और साथ ही फिल्म अभिनेता बबाई खेतड़ी के रहने वाले है इसलिए लोगों धन्यवाद ज्ञापित किया।
हाल ही में रिलिज़ हुईं तांडव-2 में फिल्म अभिनेता महेंद्र कुमावत का अहम रोल रहा था जिसकी लोगों ने प्रसंशा की और कहा कि हम सब मिलकर आपके द्वारा की गई तांडव-2 फिल्म का प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। हम सबकी की तरफ से आपके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन दीघार्यु की कामना करते हैं और जीवन में झुंझुनूं जिले एवं राजस्थान का नाम करते रहें।
इस मौके पर देवसेना जिलाध्यक्ष झुंझुनूं रोहिताश गुर्जर डोई, बिट्टू अड़वाणा, सुनील अड़वाणा, विक्की गुर्जर कोटपुतली, राहुल खटाणा, बंटी अड़वाणा, देवसेना जिला सचिव सिंगर देव गुर्जर, गुरूदयाल अड़वाणा, इंद्राज गुर्जर भुजिहाला, विजय गुर्जर, SB गुर्जर, सुनील खटाणा कांकरिया, बलवीर पहलवान कांकरिया, शंकर लाल गुर्जर, मनोहर लाल गुर्जर आदि लोगों ने मिलकर मान सम्मान एवं स्वागत किया!