नालपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, 1.69 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी पीएचसी, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
नालपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, 1.69 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी पीएचसी, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नालपुर मे रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, प्रभू गुर्जर राजोता थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच कुमारी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर 1.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पीएचसी भवन की नींव रख कर शिलान्यास समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य के मामले में कहीं बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से एक छत के नीचे पूरी सुविधाओं से सुसज्जित की जा रही है। क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी तथा जल्द ही खेतड़ी में 48 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे उप जिला अस्पताल को खेतड़ी की जनता को समर्पित किया जाएगा। क्षेत्र में खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने को लेकर 28 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाएं हैं, जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। क्षेत्र में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्रों का जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस मौके पर डॉ दीपक जोशी, पंस सदस्य संतरा देवी, कैप्टन देशराज, विजय सिंह नालपुरिया, भानाराम, विश्वेंद्र सिंह, रामस्वरूप, रणवीर सिंह, डॉ प्रकाश ,जयसिंह, पूर्व सरपंच वीर सिंह, देशराज सिंह, सुरेश स्वामी, संतोष देवी, सोनी देवी, विकास, विजय रोजडिया, राजवीर भरगड़, संदीप बबेरवाल, सज्जन बजाड़, कैलाशचंद्र सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।