मुख्य सतर्कता अधिकारी ने टेलिंग डेम का किश निरीक्षण, डेम पर पौधे लगाने के दिए निर्देश
अधिकारियों से कोलिहान खदान हादसे की ली जानकारी, कार्य करने के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन करने की दी हिदायत

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के दो दिवसीए दौरे पर आए एचसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी हरसिमरन सिंह ने शनिवार देर शाम को टेलिंग डेम का निरीक्षण कर टेलिंग डेम पर पौधा रोपण करने के निर्देश दिए। केसीसी मुख्य सतर्कता अधिकारी वनेंदु भंडारी ने बताया कि एचसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी हरसिमरन सिंह व उप मुख्य सतर्कता अधिकारी एसके सैंगर दो दिवसीए दौरे पर खेतड़ी नगर आए। उन्होंने शनिवार देर शाम को माजा हाऊस, टेलिंग डेम का निरीक्षण किया। सीवीओ हरसिमरन सिंह ने टेलिंग डेम पर पौधा रोपण करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही प्रशासन भवन के सभागार कक्ष में अधिकारियों से प्रोजेक्ट के उत्पादन व कोलिहान खदान में हुए हादसे की जानकारी ली।
सिंह ने कोलिहान खदान हादसे को एक दर्दनाक हादसा बताते हुए कहा कि कार्य करते समय सुरक्षा मापदंडों का पालन किया जाएं ताकी इस प्रकार के हादसे भविष्य में न हो। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने आश्वासन दिया की भविष्य में इस प्रकार के हादसे नही होगें साथ ही प्रोजेक्ट को गति प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। मुख्य सतर्कता अधिकारी ने खेतड़ी रामकृष्ण मिशन म्यूजियम व ऑपन थियेटर का भी अवलोकन किया। रामकृष्ण मिशन के सचिव आत्मानिष्ठानंद महाराज ने सीवीओ को स्वामी विवेकानंद का प्रतिक चिन्ह भेंट किया।
सिंह ने बताया कि पहले स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार से जानकारी नही थी, लेकिन खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन में आने के बाद स्वामी विवेकानंद महाराज के बारे में बहुत से जानकारी मिली जो पहले नही थी। उन्होंने रामकृष्ण मिशन के ऑपन थियेटर की भी सराहना की। इस मौके के केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, एस गुहा, सजू सी सेम, यशोराज मीणा, एस शिवदर्शी, मयूख चटर्जी, संजयसिंह, वीके इंद्रा, डा. सूजिता, विपिन शर्मा, डा. गोपाल राठी, अरुण गंवई, अरूणव भंडारी, ऋचा भटनागर, अवशेष छटंबर, विनायक साहू, राहुल रॉय सिन्हा, सुनिल कुमार सहित अनके अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।