सिंघाना की मण्ढी पर महाशिरात्रि पर्व पर भरेगा मेला, तैयारियों को लेकर की बैठक
सिंघाना की मण्ढी पर महाशिरात्रि पर्व पर भरेगा मेला, तैयारियों को लेकर की बैठक

सिंघाना : सिंघाना की मढ़ी पहाड़ी पर स्थित शक्ति स्वरूप शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले मेला आयोजन की तैयारी के लिए कमेटी बैठक हुई। जिसमें आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले कार्यक्रम सम्बंधित व्यवस्थाओ पर रूपरेखा तैयार की गई। कमेटी बैठक में बाबा प्रेमनाथ जी महाराज रवि भाई, अशोक स्वामी, विकास, गौरव अग्रवाल, सुनील सैनी, धर्मपाल सैनी, मधुसूदन स्वामी, रवि मीणा, अमीलाल जांगिड़, राजेंद्र गुर्जर, कृष्ण कुमावत, महेश शर्मा, मोनू सैन, रोहन स्वामी, मयंक स्वामी, मुकेश, नवीन सैनी, संजय अग्रवाल, शशि स्वामी, शीशराम सैनी आदि मौजूद रहे।