[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिना लाइसेंस गाने बजाते पिकअप, डीजे एवं उपकरण जब्त, चालक गिरतार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बिना लाइसेंस गाने बजाते पिकअप, डीजे एवं उपकरण जब्त, चालक गिरतार

बिना लाइसेंस गाने बजाते पिकअप, डीजे एवं उपकरण जब्त, चालक गिरतार

बुहाना : उप महानिरीक्षक शरद चौधरी के निर्देश की पालना में स्थानीय पुलिस ने बिना लाइसेंस गाने बजाते पीकअप-डीजे को जब्त कर एक व्यक्ति को कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरतार किया है। कार्रवाई थानाधिकारी उमराव जाट के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि एसएसपी कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन, जयपुर के जिला अनुसंधान अधिकारी रामावतार मरोड़िया की लिखित रिर्पोट पर बिना लाइसेंस बज रहे आरडीएक्स डीजे साउंड कालोटा बबाई को कस्बे के सतनाली रोड से जब्त किया गया। डीजे चालक सुशील कुमार पुत्र हीरालाल गुर्जर निवासी चला की ढाणी नीमकाथाना को गिरतार कर जमानत मुचलके पर रुकसत किया गया। पीकअप पर लगे डीजे साउंड एवं अन्य विधुत उपकरण को जब्त कर थाने पर खड़ा किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बिना लाइसेंस बजने वाले डीजे साउंड सिस्टम एवं तय समय के बाद बजने वाले डीजे की सूचना मिलते ही कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles