[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की किल्लत : केसीसी टाउनशिप में पानी की किल्लत, छह दिन से आई सप्लाई में दो बाल्टी पानी भी नहीं आया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पानी की किल्लत : केसीसी टाउनशिप में पानी की किल्लत, छह दिन से आई सप्लाई में दो बाल्टी पानी भी नहीं आया

पानी का प्रेशर कम होने से ऊपर के क्वार्टर्स तक नहीं पहुंचता पानी, लोग परेशान

खेतड़ीनगर : गर्मी के मौसम ने दस्तक ही दी है कि केसीसी टाउनशिप में पानी की किल्लत की समस्या खड़ी हो गई है। टाउनशिप में छह दिन से शुक्रवार को सप्लाई आई लेकिन नलों में एक या दो बाल्टी ही पानी आया। ऊपरी इलाके के क्वार्टरों में रहने वालों को तो एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ। केसीसी टाउनशिप के बाशिंदों ने कुंभाराम नहर परियोजना के पानी को लेकर उनके साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक कुंभाराम नहर परियोजना से खेतड़ी को 25 एमएलडी पानी मिलता था। इसे 50 फीसदी तक कम कर दिया गया। जबकि केसीसी प्रोजेक्ट को पहले प्रतिदिन करीब चार हजार क्यूबिक लीटर पानी दिया जाता था जो अब घटा कर 15 सौ क्यूबिक मीटर ही मिल रहा है। इस कारण आवासीय क्वार्टरों में पेयजल समस्या बनी हुई है।

यहां के लोगों ने बताया कि पहले चार दिन में एक बार पानी आता था। लेकिन परियोजना का पानी प्रोजेक्ट को बराबर नहीं मिलने के चलते छह दिन में एक बार सप्लाई दी जाने लगी। प्रेशर कम होने से पानी ऊपर के क्वार्टरों में नहीं चढ़ पा रहा है। मजबूरन लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। केसीसी प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बार-बार बताने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारी एस. गुहा ने बताया कि कुंभाराम नहर परियोजना से प्रोजेक्ट को चार हजार क्यूबिक मीटर पानी देने पर समझौता हुआ था। लेकिन वर्तमान में 14 सौ क्यूबिक मीटर पानी ही आ रहा है। इस कारण टंकी नहीं भरने से प्रेशर भी बन रहा है। उन्होंने बताया कि कोलिहान व केसीसी टाउनशिप को रोजाना करीब 38 सौ क्यूबिक मीटर पानी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कमी के चलते टाउनशिप में पानी सप्लाई अवधि छह से बढ़ाकर आठ दिन करनी होगी।

Related Articles