[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 चौथे दिन बच्चों ने किये शानदार कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 चौथे दिन बच्चों ने किये शानदार कार्यक्रम

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 चौथे दिन बच्चों ने किये शानदार कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकान नवलगढ़ में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सर्वप्रथम गुब्बारा फोड प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मीनाक्षी बागडी प्रथम स्थान और जूनियर वर्ग में नैना चावला व दिव्यांश चावला प्रथम स्थान पर रहे।पिरामिड ऑफ़ कप यूजिंग बैलून फर्स्ट रैंक उदेश चावला सेकंड रैंक करण नायक, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग साक्षी सामरिया विजेता रही। छात्र वर्ग में सुमेर सैनी विजेता रहा। थ्री लेग रन बॉयज वर्ग में प्रीतम बागड़ी विजेता रहा।गर्ल्स में नैना चावला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थ्रो एंड काट गेम में निक्की सोनिया की टीम विजेता रही।व तमन्ना तानिया की टीम उपविजेता रही। रस्सा कस्सी गेम में शाहिना की टीम विजेता रही। मुअ द बाल टू लास्ट क्रुल गेम बॉयज में शुभम सामरिया प्रथम स्थान पर रहा। गर्ल्स में मानसी गुजराती प्रथम रही। संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने बताया कि खेलों के माध्यम से बच्चों में सहनशीलता, धैर्य, अनुशासन, कडी मेहनत आदि सीखने का गुण विकसित होता है ।शारीरिक व मानसिक विकास के लिए, ध्यान केंद्रित करने के लिए भी खेल आवश्यक है।अंत में सभी का आभार जताया। कार्यक्रम राहुल चौहान के निर्देशन में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। व्यवस्थापिका सुनीता चौहान, इंदु शर्मा, अनीता शर्मा, प्रिया चौहान, उज्जवला चौहान, सुमेर कुमावत, रविंद्र सैनी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles