आम आदमी अन्याय सहन करता तो वह सबसे बड़ा दोषी:पूर्व पीसीसी चीफ नारायण सिंह बोले-हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे तब ही कुछ होगा
आम आदमी अन्याय सहन करता तो वह सबसे बड़ा दोषी:पूर्व पीसीसी चीफ नारायण सिंह बोले-हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे तब ही कुछ होगा

सीकर : सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर सीकर में कोर्ट परिसर के बाहर आज वकीलों का क्रमिक अनशन और धरना 11वें दिन भी जारी है। आज पूर्व पीसीसी चीफ चौधरी नारायण सिंह भी इस धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे। करीब 2 घंटे तक वह धरने पर बैठे। धरने को संबोधित करते हुए नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो निर्णय किया है, उसे बदलवाने के लिए वकील धरने पर बैठे हैं, इन्हें जरूर ही सफलता मिलेगी। लेकिन इनके अकेले अगवानी करने और आंदोलन करने से काम नहीं चलेगा।
आम आदमी भी इस आंदोलन से जुड़े और महसूस करें जो अन्याय और कुठाराघात है। नेतृत्व वकीलों का रहेगा ही, लेकिन हम सबको साथ मिलकर सरकार के इस आदेश को निरस्त करवाना है। सिर्फ पांच आदमियों के बैठने से सरकार को दबाव में नहीं लिया जा सकता। जब हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर आएंगे तभी कुछ होगा, वरना आप लोग उम्मीद छोड़ दें कि वकील जो धरने पर बैठे हैं उनसे सरकार अपना निर्णय बदलेगी। आम आदमी जो अन्याय सहन करता है वह सबसे बड़ा दोषी है। अगर इस भाजपा सरकार में आपके साथ अन्याय हुआ है और आप अन्याय सहन कर रहे हैं तो आप सबसे बड़े दोष के भागी हैं। इसलिए सब मिलकर काम करें और फैसला करें कि भाजपा सरकार का जो फैसला है उसे बदलवाएं।