पटेल नगर मार्ग के अतिक्रमण पर चला पीला पंजा:नगर परिषद टीम ने 200-300 मीटर एरिया में हटाया अतिक्रमण,आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
पटेल नगर मार्ग के अतिक्रमण पर चला पीला पंजा:नगर परिषद टीम ने 200-300 मीटर एरिया में हटाया अतिक्रमण,आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

सीकर : सीकर नगर परिषद के द्वारा आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर परिषद की टीम ने सीकर के नवलगढ़ रोड पर पटेल नगर मार्ग पर 200 से 300 मीटर एरिया में अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा। नगर परिषद की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
नगर परिषद के रेवेन्यू ऑफिसर प्रमोद कुमार सोनी ने बताया कि नवलगढ़ रोड पर पटेल नगर के लोगों द्वारा पिछले लंबे समय से शिकायत की जा रही थी कि रास्ते में अवैध अतिक्रमण किया गया है। इसके बाद भूखंड मालिकों को जारी किए गए पट्टों के अतिरिक्त जमीन पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। जिसे हटाने के लिए पूर्व में लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे। जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रमोद कुमार सोनी ने बताया कि आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का विरोध नहीं हुआ। वहीं अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग अब खुद उसे हटाने लगे हैं।