[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में 61 लाख की नई सड़क का लोकार्पण:केरहाली ढाणी से कुवा बेरी तक सीसी रोड बनी, नांगल के लोगों को भी मिलेगी सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में 61 लाख की नई सड़क का लोकार्पण:केरहाली ढाणी से कुवा बेरी तक सीसी रोड बनी, नांगल के लोगों को भी मिलेगी सुविधा

उदयपुरवाटी में 61 लाख की नई सड़क का लोकार्पण:केरहाली ढाणी से कुवा बेरी तक सीसी रोड बनी, नांगल के लोगों को भी मिलेगी सुविधा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बुधवार को एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का लोकार्पण किया गया। वार्ड सात में केरहाली ढाणी से कुवा बेरी तक 61.25 लाख रुपए की लागत से नई सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी और पार्षद ज्योति सैनी ने इस सड़क का विधिवत उद्घाटन किया।

यह सड़क मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत एलएसजी स्कीम से उदयपुरवाटी नगर पालिका को आवंटित बजट से बनाई गई है। पीडब्लूडी विभाग ने इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया है। इस नई सड़क से उदयपुरवाटी के नीचला ढहर को नांगल के ढहर से जोड़ा गया है, जिससे दोनों क्षेत्रों के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे, जिनमें पार्षद अजय तसीड़, भागीरथ मल सैनी, शिवपाल सिंह शेखावत, बनवारी लाल सैनी, नानूराम सैनी, कजोड़ मल सैनी प्रमुख थे। इसके अलावा बचना राम मीणा, मुन्ना लाल योगी, गणेश राम सैनी, सरदार मल, लक्षण सैनी समेत कई महिला प्रतिनिधि जैसे कविता सैनी, मंजू सैनी, पतासी सैनी, मीनू सैनी और सरिता सैनी भी मौजूद थीं।

Related Articles