विधायक की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया:दुकानें हटाने के विरोध में धरना जारी, पालिका ईओ समेत तीन पर एफआईआर की मांग
विधायक की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया:दुकानें हटाने के विरोध में धरना जारी, पालिका ईओ समेत तीन पर एफआईआर की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बस स्टैंड स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास विवादित जमीन पर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। स्थानीय विधायक भगवानाराम सैनी के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है। विवाद उस समय शुरू हुआ, जब नगर पालिका ने 50 वर्षों से स्थापित लकड़ी और लोहे की दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए हटा दिया।
नगर पालिका की कार्रवाई के तुरंत बाद अग्रवाल समाज ने विवादित जमीन पर रातोंरात पक्की दीवार का निर्माण करवा दिया। इससे नाराज दुकानदार पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को विधायक सैनी ने धरनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को सोमवार तक की मोहलत दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समाधान नहीं निकला तो वे मामले को विधानसभा में उठाएंगे और मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी तौफिक अहमद, पवन कुमार शाह और विमल बंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन पर दुकानों को जेसीबी से तोड़ने, सामान को नुकसान पहुंचाने, मारपीट करने और पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं। विधायक की चेतावनी के बाद बुधवार सुबह एसडीओ के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें मामले के समाधान पर चर्चा की गई।