[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शायर सलाम मुज़्तर की “कोई किस्सा छेड़ दे” पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बारांराजस्थानराज्य

शायर सलाम मुज़्तर की “कोई किस्सा छेड़ दे” पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन

रस्ता बहुत तवील है, हो जाएगा मुख्तसर, कोई किस्सा छेड़ दे, मेरे प्यारे हमसफर

छबड़ा : छबड़ा क़स्बे के निवासी शायर अब्दुल सलाम मुज़्तर द्वारा लिखी गई पुस्तक “कोई किस्सा छेड़ दे” का मंगलवार रात्रि को क़स्बे के एक निजी होटल में भव्य विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रोफेसर रहीम खान ने बताया कि क़स्बे की निजी होटल में मंगलवार रात्रि को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क़स्बे के निवासी शायर अब्दुल सलाम मुज़्तर द्वारा लिखी गई ग़ज़ल संग्रह पुस्तक “कोई किस्सा छेड़ दे” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस निज़ामुद्दीन खान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार एवं लेखक रिजवान ऐजाज़ी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छबड़ा पेंशनर संघ के अध्यक्ष हरीश पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अब्दुल हादी खान ने नात शरीफ सुनाकर की। कार्यक्रम के दौरान कवि रामकरण मेहता, दयाल परमार व देवेंद्र सिसोदिया ने भी काव्य पाठ किया तथा अब्दुल सलाम मुज़्तर को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर शायर सलाम मुज़्तर ने भी अपनी क़िताब से उपस्थित श्रोताओं को ग़ज़ल और शेरो शायरी सुनाकर वाहवाही लूटी।

मुख्य अतिथि निज़ामुद्दीन खान ने सलाम मुज़्तर को बधाई देते हुए कहा कि उनकी रचनाओं की वज़ह से छबड़ा कस्बे को पूरे देश में पहचान मिली है। अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार रिज़वान एजाज़ी ने कहा कि साहित्य की दुनिया में छबड़ा का नाम हमेशा रोशन रहा है और उसमें चार चंद लगाने का काम शायर सलाम मुज़्तर कर रहे हैं। सभी अतिथियों का स्वागत अबुल कलाम ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रहीम खान ने किया। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित एडवोकेट हस्सान खान ने किया। कार्यक्रम में एडवोकेट सईद फारूकी, माजिद तिलक, पवन कुमार मीणा, पार्षद शाकिर खान, पार्षद आदिल सालारगाजी, पार्षद खालिद राणा, अमजद राइन, बुलंद इक़बाल, सदर साजिद खान, शराफत अंजान, आसिफ इकबाल, अयाज़ फारूकी, हाफिज शेरा, ताहिर खान, शकील खान, इमरान खान, मुजाहिद वहाब, आमिर सिद्दीकी, वली अहमद, मनीष मालव, राजा रॉयल, शाकिर चांवलखेड़ी, इरफ़ान आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles