[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम का समापन

मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित गोपीराम गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजस्थान सरकार की मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत मा.शि.बोर्ड की कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षा में राज्य एवं जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक ब्लॉकवार टेबलेट वितरण किया जा रहा है। राज्य व जिला मैरिट के अनुसार राज्य सरकार द्वारा कुल 978 टैबलेट प्राप्त हुए, उनमें से 878 सैमसंग कंपनी के तथा 100 एस्सर कंपनी के थे।

आज समापन दिवस पर यूसीईईओ एवं प्राचार्य ओमप्रकाश फगेड़िया ने सरदारशहर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान क्रमशः राणासर बीकान के कालिका प्रसाद, मेहरासर चाचेरा के अश्विनी पारीक, भानीपुरा की सरोज बेनीवाल, खींवणसर के हनुमान सिंह, भोजासर बड़ा से पंकज कुमारी व मेहरी की संस्था प्रधान सरोज सैनी को मेधावी छात्र-छात्राओं के टेबलेट वितरण किये।

फगेङिया ने बताया कि उक्त टैबलेट का उपयोग विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा इन टेबलेट के माध्यम से आईसीटी का प्रयोग करते हुए छात्र विषय वस्तु को बहुत ही रोचक व सरल तरीके से ग्रहण कर लाभान्वित हो सकेंगे।

इस अवसर पर रामकिशन कस्वां, प्रतापसिंह नाथावत, राजेश स्वामी, राजकुमार नरनोलिया, वैशाली झाझङिया, मुकेश बुंदेला, नेहा रंगलानी, राकेश कुमार, भंवर लाल, नासीर खान, नरेश कुमार आदि ने सतत वितरण में सहयोगार्थ उपस्थित रहे।

Related Articles