[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चनाना को पंचायत समिति बनाने की मांग:कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, बोले-आमजन को मिलेगी सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चनाना को पंचायत समिति बनाने की मांग:कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, बोले-आमजन को मिलेगी सुविधा

चनाना को पंचायत समिति बनाने की मांग:कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, बोले-आमजन को मिलेगी सुविधा

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति के चनाना गांव में जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जुगलदास गोशाला में आयोजित की गई। बैठक में चनाना को पंचायत समिति और उप तहसील बनाने की मांग को लेकर चर्चा हुई। संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान बजरंग सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

चनाना की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह मांग उठाई गई है। यह कस्बा झुंझुनू जिले के लगभग मध्य में स्थित है और इसकी सीमाएं खेतड़ी और उदयपुरवाटी पंचायत समिति से मिलती हैं। यहां से झुंझुनू, चिड़ावा, सिंघाना और खेतड़ी पंचायत समितियां लगभग 30 किलोमीटर दूर हैं। रोजाना 30-35 गांवों के लोग विभिन्न कार्यों के लिए चनाना आते हैं।

चनाना में पहले से ही कई सरकारी कार्यालय मौजूद हैं, जिनमें अजमेर विद्युत वितरण निगम का कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी, पशु औषधालय और गिरदावर सर्किल कार्यालय शामिल हैं। यहां 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थान हैं, जिनमें बीएड कॉलेज, डिग्री कॉलेज और आईटीआई शामिल हैं। रोजाना लगभग 4-5 हजार विद्यार्थी यहां पढ़ने आते हैं।

प्रतिनिधि मंडल 10 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। इसके बाद वे झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और विशंभर पूनिया से भी मुलाकात करेंगे। नई पंचायत समिति में खेतड़ी, उदयपुरवाटी, चिड़ावा और झुंझुनू पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों को शामिल करने का प्रस्ताव है।

ये रहे मौजूद

बैठक को बजरंग सिंह चारावास राजकुमार मुंड, चरण सिंह सरपंच चनाना, विजयपाल भाटिवाड ,इंद्राज सिंह चारावास, रविंद्र पायल, राजकुमार ढाका, पूर्ण सिंह चारावास ,सुरेश बड़सरा, दिलीप नेहरा, रिशाल पायल ने बैठक को संबोधित किया।। बैठक में आस-पास के गांवों से मांगीलाल, लक्ष्मी चंद, इंद्र कुमार, हंसराम काजल, सूबेदार शीशराम, बुधराम कसाना, मंद्रूप धीवा भुकाना ,हंसराम काजलासरदारपुरा, सत्य रूप चारावास, ईश्वर राम, संदीप, अजीत सिंह कुलहरी, रवि प्रकाश, रघुवीर सिंह पत्रकार, दिलीप कुमार नेहरा, जितेंद्र कुमार चेजारा, राजकुमार, सत्यवीर सिंह, जय सिंह धीवा, प्रदीप कुमार, प्रताप सिंह स्वामी, मडुराम कस्वा, जगदीश ताखर, राजपाल धीवा ,नारसिंह, होशियार सिंह, जयकरण, गोविंद सिंह चौहान, अभय सिंह, विजयपाल, विनोद पायल लोदीपुरा, रिशाल सिंह पायल, रंगलाल स्वामी, रघुवीर सिंह मुंड, सुभाष शर्मा, हरि सिंह कुमावत, नेकीराम कस्वा, ओम प्रकाश जांगिड़ सहित सैकड़ो प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

Related Articles