[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंबेडकर सर्किल को यथावत रखने को लेकर चिड़ावा में बैठक:प्रतिमा स्थापना समिति ने नगर पालिका का जताया आभार, जल्द लगेगा नामकरण बोर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंबेडकर सर्किल को यथावत रखने को लेकर चिड़ावा में बैठक:प्रतिमा स्थापना समिति ने नगर पालिका का जताया आभार, जल्द लगेगा नामकरण बोर्ड

अंबेडकर सर्किल को यथावत रखने को लेकर चिड़ावा में बैठक:प्रतिमा स्थापना समिति ने नगर पालिका का जताया आभार, जल्द लगेगा नामकरण बोर्ड

चिड़ावा : चिड़ावा में डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक भगतों की बगीची में आयोजित की गई। पार्षद योगेन्द्र कटेवा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डॉ. अंबेडकर सर्किल को यथावत रखने के लिए नगर पालिका मंडल के सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में सर्किल पर नामकरण बोर्ड को शीघ्र लगाने की योजना शामिल है। समिति के संरक्षक शंकरलाल महरानिया और बलबीर काला की उपस्थिति में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम में एड. अरविंद भगत (सचिव), महेश महारानियां (कोषाध्यक्ष) सहित कुलदीप भगत, नत्थूराम भगत, गीगराज, बनारसीलाल, राधेश्याम बरबड, मंगेश भगत, ज्वाला प्रसाद भगत, विजय गोटिया, संजय बाडेटिया, ओमप्रकाश बरूवाला, दयानंद महरानिया, बेनीप्रसाद भगत, विकास कुलानिया, सुनिल भगत समेत अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में समाज के विकास और भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Related Articles