[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह:90 यूनिट ब्लड एकत्रित, रवि ने 57वीं बार किया ब्लड डोनेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह:90 यूनिट ब्लड एकत्रित, रवि ने 57वीं बार किया ब्लड डोनेट

पिलानी में रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह:90 यूनिट ब्लड एकत्रित, रवि ने 57वीं बार किया ब्लड डोनेट

पिलानी : पिलानी में जन कल्याण युवा संस्था द्वारा आयोजित 21वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 90 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता राजेश दहिया ने सुबह 9 बजे किया। शिविर में एक विशेष उपलब्धि रही जब रवि गोयल ने अपने 57वां रक्तदान कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। गोयल प्रतिवर्ष अंबाला से विशेष रूप से इस शिविर में भाग लेने आते हैं। इसके अलावा, मनीष कुमावत ने अपनी पत्नी के साथ जोड़े के रूप में रक्तदान कर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में बीईटी के डायरेक्टर मेजर जनरल एस एस नायर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि चिड़ावा सीओ आरपीएस विकास धींधवाल ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर समाज सेवा, रक्तदाताओं और मीडिया से जुड़ी प्रमुख हस्तियों का सम्मान किया गया।

ये रहे उपस्थित डॉ. राम गोपाल यादव, डॉ. सुभाष शर्मा, पवन जखोड़िया, बिरला हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. मधुसूदन मालानी, मनोज कुमार (निदेशक, रक्षा मंत्रालय), मुरली मनोहर शर्मा, हर्षवर्धन सिंह शेखावत मण्डल अध्यक्ष, मनोज गौड़ व धीरेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. मनोज जांगिड़ और महासचिव डॉ. अशोक वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सह-संरक्षक डॉ. हरी सिंह सांखला, राजेश फोरमैन, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. रणजीत सिंह यादव, तेजपाल सैनी, कपिल शर्मा, अनिल नायक, श्रवण अंचरा, मनोज शर्मा, डॉ. जितेश बिश्नोई, लोकेश शर्मा, अजीत सिंह शेखावत, पुनीत शर्मा, निशु जांगिड़, नरेश शर्मा, सुनील जांगिड़, जय किशन जांगिड़, प्रदीप, हितेश, टिंकू आलड़िया, ओम प्रकाश जांगिड़, परमेश्वर जांगिड़, सूर्या कांत, प्रशांत, डॉ राजेश नागलिया, प्रवीण पाड़िया, देवेंद्र राजावत, रविंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, पुष्कर अंचरा, विक्की लोहरा, राकेश शेखावत, बिजेंद्र सिंह शेखावात, प्रमोद शर्मा, डॉ मनीष जांगिड़, वृजेश, राजेश जांगिड़, नवीन पाड़िया, सुदेश कुल्हरी, पंकज शर्मा, विजय तोला, एस के बराल, एस एन त्यागी, हर्ष पाड़िया, संदीप शर्मा, फियाज़ भाटी, अभय हरलालका, शोभित डागा सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे मानवता की सेवा का उद्देश्य सफल हुआ।

Related Articles