[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के अवसर पर चूरू भाजपा द्वारा गढ़ चौराहे पर आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के अवसर पर चूरू भाजपा द्वारा गढ़ चौराहे पर आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया गया

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के अवसर पर चूरू भाजपा द्वारा गढ़ चौराहे पर आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर दिल्ली में 27 वर्षो के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है और इसी को लेकर आज चूरू में भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य जश्न मनाया। मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत व धर्मेन्द्र राकसिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गढ़ चौराहे पर पर इकठ्ठा होकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मिठाईया बांटी व एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया सुरेश सारस्वत, धर्मेन्द्र राकसिया, दीनदयाल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालाण, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, मोहनलाल गढ़वाल, असलम डायर, राकेश दाधीच, चन्द्रप्रकाश शर्मा, गोगराज सैनी, आकाश सैनी, किशन किरोड़ीवाल, रावतमल गढ़वाल, गणेश सैनी, बाबू टेलर, ‌ दाऊद थीम, ओम इन्दोरिया, कपिल रक्षक, रजत शर्मा, अनिल सैन, प्रकाश नायक, सुभाष महर्षि, आदिल खांन, असगर खां, ओमप्रकाश मोटेका, सुनिल भाउवाला, विमल जोशी, कालू गौड़, तिलोक बालाण, नरेश सैनी, रमेश किरोड़ीवाल, कपिल चन्देल, विनोद राठी, फरियाद खान, संदीप पाटील, नितिन हटवाल, निखिल प्रजापत, हरिश वर्मा, नंदू मोजासिया राधेश्याम राव, जयप्रकाश खटोड़, मुलचन्द ठेकेदार, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles