[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसआईपीएफ दावा प्रपत्र ऑनलाईन सबमिट करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसआईपीएफ दावा प्रपत्र ऑनलाईन सबमिट करें

एसआईपीएफ दावा प्रपत्र ऑनलाईन सबमिट करें

चूरू : राज्य कर्मचारियों से उनकी एसआईपीएफ दावा प्रपत्र ऑनलाइन सबमिट करने के लिए कहा गया है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सहायक निदेशक भंवर लाल जल ने बताया कि राज्य कर्मचारियों जिनकी जन्म दिनांक 01 अप्रैल, 1965 से 31 मार्च, 1966 तक है, उन बीमेदारों की बीमा पॉलिसी 01 अप्रैल, 2025 को भुगतान के लिए परिपक्व हो रही है। जिन कार्मिको ने अभी तक अपने दावा सबमिट नहीं किए हैं, वे कर्मचारी दावा भुगतान हेतु बीमेदार की एसएसओ आईडी एसआईपीएफ न्यू पोर्टल में बीमा पॉलिसी, बीमा पास बुक, पदस्थापन विवरण सहित अन्य दस्तावेज ई-बैग में अपलोड कर दावा प्रपत्र ऑन लाईन सबमिट करते हुए अपने दावा अविलम्ब भिजवाएं।

उन्होंने बताया कि इस हेतु बीमेदार की अंतिम बीमा कटौती माह दिसम्बर, 2024 तक के वेतन से की जानी है। दिसंबर, 2024 माह के वेतन के पश्चात बीमा कटौती नहीं की जाए। बीमेदार के बैंक खाते में परिपक्वता स्वत्व की राशि जमा कराने की कार्यवाही राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी सुनिश्चित करें कि भिजवाई गई बैंक डिटेल पै-मैनेजर के अनुसार सही है, ताकि राशि सही खाते में जमा हो।

Related Articles