[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्य सचेतक जोगैशवर गर्ग 8लाख कर्मचारियों से माफी मागेंअपने शब्द वापिस ले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुख्य सचेतक जोगैशवर गर्ग 8लाख कर्मचारियों से माफी मागेंअपने शब्द वापिस ले

मुख्य सचेतक जोगैशवर गर्ग 8लाख कर्मचारियों से माफी मागेंअपने शब्द वापिस ले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश रामरतन सामरिया के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी के द्वारा माननीय महामहिम हरिभाऊ किसनराव बागडे राज्यपाल, भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री, दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष, टीका राम जूली, नेता प्रतिपक्ष नेता राजस्थान विधानसभा को ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम मे खुलेआम राजस्थान के 8लाख कर्मचारियों (राजकीय सेवक) को नोकर,निपटाएंगे, हाजिरी मे खडे रहेंगे, लटकाना ऐसे शब्दो की कठोर निन्दा करते हैं कर्मचारी और ऐसे शब्दों का दुबारा उपयोग नहीं । राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ लोकतांत्रिक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए न्याय चाहता हैं । राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगैशवर गर्ग के शब्दों द्वारा निजी कार्यक्रम में राजस्थान के आठ लाख कर्मचारियों को नोकर, लटकाना ,निपटाएगें, हाजरी मे खडा रहेगा ऐसा बोलकर कर्मचारियों अधिकारियों का अपमान किया है साथ ही उनके परिवार के लोगो का भी अपमान किया हैं । कर्मचारियों से अधिकारियों से उनके बच्चे पत्नी पति माता पिता व अन्य लोग पुछ रहे हैं आप नोकर हो क्या ।

राजसेवक को नोकर बताकर राजस्थान के कर्मचारियों व उनके परिवार के साथ घोर अन्याय किया है। जबकी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट संवाद कार्यक्रम 16 जनवरी को कर्मचारियों के नेतृत्व के सामने कहा था कर्मचारी अधिकारी सरकार की महत्वपूर्ण कडी हैं जो सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुचाते हैं । मुख्यमंत्री  ने कहा कर्मचारियों का ध्यान रखा जाएगा मान सम्मान किया जाएगा परन्तु उन्हीं की सरकार के मुख्य पदो पर बेठकर मुख्यमंत्री की छबि खराब करने में लगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा हमेशा सम्मान मिला है सभी कर्मचारियों को सरकार मे जिम्मेदारी पोस्ट पर बेठकर कर्मचारियों से ओच्छी भाषा का प्रयोग करके क्या साबित करना चाहते मुख्य सचेतक के द्वारा जो अपमान किया हैं नोकर शब्द से राजस्थान का कर्मचारी अधिकारी व उनका परिवार बहुत नाराज हैं । मुख्य सचेतक जोगैशवर गर्ग को कर्मचारियों से माफी मागंनी चाहिए व शब्द वापिस ले । कर्मचारियों के साथ इतना अन्याय क्यों अगर ऐसा चलता रहा तो । आठ लाख कर्मचारी व उनका परिवार कभी भी माफ नहीं करेगा मुख्य सचेतक को वक्त आने पर कर्मचारी भी अपने अपमान का जवाब देना जानता हैं । ऐसा नहीं हो भविष्य में राजस्थान के कर्मचारीयों को राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर होना पडे । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आप दोनो दिन रात मेहनत कर रहे हैं , राजस्थान के विकास व मान सम्मान के लिए ओर आपकी सरकार मे जिम्मेदार व्यक्ति आपकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं । टीका राम जूली प्रतिपक्ष नेता आप भी विधानसभा में कर्मचारियों के मान सम्मान मे अवाज उठाईये।

हमे आशा और विश्वास हैं इस ज्ञापन को पडकर आप सभी कर्मचारियों के मान सम्मान में ,कर्मचारियों के हितों में कठोर निर्णय लेगें ताकी दुबारा कर्मचारियों का अपमान नहीं हो सभी कर्मचारी संघटनो से कर्मचारियों से भी अपील करते हैं जो भी आपका अपमान करे कर्मचारी के साथ गलत करे ऐसे नेताओं को मंच पर बुलाना बंद करना होगा इनको भी मान सम्मान देना बंद करना होगा जो कर्मचारियों के हितैषी होगा उसे ही मंच पर मान सम्मान देगें। ज्ञापन सोपते लोकतांत्रिक प्रतिनिधि मण्डल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया प्रदेश सरक्षक बाबूलाल गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता अब्दुल मन्नान खान मुख्य सलाहकार साबिर रिजवी लक्षण सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारी गण मोजूद रहे

Related Articles