झुंझुनूं का स्पार अस्पताल अब बन गया है शेखावाटी का सबसे बड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
झुंझुनूं का स्पार अस्पताल अब बन गया है शेखावाटी का सबसे बड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गुढ़ा मोड स्तिथ डॉ सुनीता लम्बा द्वारा संचालित स्पार अस्पताल अब बन गया है शेखावाटी का सबसे बड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जहां प्रतिदिन सेवाओं में डॉ सुनीता लम्बा जो की पुरे राजस्थान में सबसे बेहतर IVF और ज्ञानोलोकगी की सेवाएं दे रहे है। गुर्दा व मूत्र रोग में डॉ मुकेश बेनीवाल जो की अपने सेवाएं प्रतिदिन अस्पताल में दे रहे है और सभी प्रकार के ऑपरेशन चिरंजीवी योजना में निःशुल्क कर रहे है। झुंझुनूं के एक मात्र हैंड सर्जन, हड्डी रोग वेशग्य डॉ दुष्यंत सोनी प्रतिदिन अपने सेवाएं दे रहे है। और चिरंजीवी जैसे योजना में ऑपरेशन भी कर रहे है। कैंसर रोग वेसेसज्ञ में डॉ नरेश जांगिड़ व डॉ सुधीर पलसानिया अपने सेवाएं माह के प्रत्येक दूसरे व चौथे शनिवार (8 व 22 फरवरी ) को दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक अपने सेवाएं देंगे। न्यूरो सर्जरी में डॉ संजीव सिंह माह के प्रत्येक चौथे बुधवार (26 फरवरी ) को अपने सेवाएं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक अपने सेवाएं देंगे। रीड़ की हड्डी रोग वेसेसग्य में डॉ नितिन गोयल माह के प्रत्येक तीसरे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक देंगे। ये सभी सेवाएं स्पार अस्पताल की छत के निचे उप्लब्द्त है जिसे मरीजों को कहे जाने को आवश्कता नहीं पड़ेगी मरीजों का समय व पैसा भी बचेगा।