[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चैनगढ़ गांव के ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया:बोले- दूसरी ग्राम पंचायत में मिलाने की हो रही है साजिश, हम नहीं जाना चाहते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

चैनगढ़ गांव के ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया:बोले- दूसरी ग्राम पंचायत में मिलाने की हो रही है साजिश, हम नहीं जाना चाहते

चैनगढ़ गांव के ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया:बोले- दूसरी ग्राम पंचायत में मिलाने की हो रही है साजिश, हम नहीं जाना चाहते

नवलगढ : जिले के नवलगढ उपखण्ड के चैनगढ़ गांव के ग्रामीणो ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अपने गांव को मौजूदा ग्राम पंचायत मोहनवाड़ी में यथावत रखने की मांग की। ग्रामीण राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि हमारा गांव चैनगढ़ वर्तमान में मोहनवाड़ी पंचायत में आता है। लेकिन गांव को तोड़कर बारवा गांव में मिलाने की साजिश चल रही है। गांव के सभी लोग मौजूद ग्राम पंचायत मोहनवाड़ी में ही रहना चाहते है। नई ग्राम पंचायत में नहीं जाना चाहते है।

उन्होंने बताया की 2008-09 में मोहनवाडी राजस्व गांव से अलग करके चैनगढ़ बनाया गया था। उस समय चैनगढ़ गांव के बहुत से लोगां की जमीन(खेतीबाडी) मोहनवाड़ी में ही रह गई थी। गांव के बहुत से लोग मोहनवाड़ी में ही निवास कर रहे है। 2011 की जनगणना के अनुसार चैनगढ़ की जनसंख्या 664 है और मोहनवाड़ी ग्राम पंचायत की 2595 है। जो कि राज्य सरकार के पंचायत पुनः घटना के नियमों को पूरा करती है। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें चैनगढ को मौजूदा ग्राम पंचायत में रखने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles