डूमोली ने जीती राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता:3-0 से हिसार की टीम को हराया, 16 टीमों ने लिया था हिस्सा
डूमोली ने जीती राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता:3-0 से हिसार की टीम को हराया, 16 टीमों ने लिया था हिस्सा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा स्थित गोगाजी खेल मैदान में 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में डूमोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिसार को 3-0 से मात दी। प्रतियोगिता में राजस्थान और हरियाणा से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान बजरंग सिंह ने की। विजेता डूमोली टीम को 71 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी से नवाजा गया, वहीं उपविजेता हिसार की टीम को 51 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से अनुशासन और खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा परंपरागत खेलों से दूर होते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संसाधनों की कमी की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि यदि सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाए, तो ग्रामीण प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगी।
कार्यक्रम में नवयुवक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत सहित गोकुलचंद सैनी, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, हरिसिंह, रामकिशन, बलवीर सिंह, बंशीधर, सुभाष, कृष्ण कुमार और हनुमान सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।