जीआईएस में हुआ वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई जोरदार प्रतिस्पर्धा
जीआईएस में हुआ वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई जोरदार प्रतिस्पर्धा
खेतड़ी : जसरापुर स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल, में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन शानदार तरीके से संपन्न हुआ । प्राचार्य राकेश लांबा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमताओं और खेलों के प्रति अपने जुनून का शानदार प्रदर्शन किया । इस आयोजन का उद्घाटन गुढ़ा एजुकेशन हब के सचिव डॉ. ललित अग्रवाल, निदेशक के. सत्येन्द्र , रणधीर सिंह राव, पूर्व सरपंच प्रदीप बुड़ानियां, हेमराज स्वामी, कैप्टन इन्द्र सिंह एवं उमंग अग्रवाल के अतिथ्य में किया गया । अतिथियों ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और खेलों के प्रति अपनी रुचि को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और बताया कि खेल केवल शारीरिक कौशल का ही प्रदर्शन नहीं होते, बल्कि यह छात्रों को जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी समर्पण, परिश्रम और धैर्य का महत्व सिखाते हैं । उन्होंने छात्रों को खेल भावना, एकता और सहयोग की अहमियत को समझाया।
स्पोर्ट्स मीट के प्रभारी हिम्मत सिंह व रमेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक रंगारंग प्रोग्राम से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांधा । सूबेदार मनीराम के मार्गदर्शन में विद्यालय के चार सदन व विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक परेड का आयोजन हुआ । इसके बाद खेलों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया । प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबाल, वॉलीबाल, शतरंज, कैरम, फ्राग रेस, रस्साकसी आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें शिवालिक, उदयगिरी, नीलगिरी व अरावली सदन की टीमों ने शानदार मेहनत और खेल भावना का परिचय दिया। सभी गतिविधियों में नीलगिरी सदन विजेता , उदयगिरी सदन उपविजेता व अरावली सदन तृतीय विजेता रहा।
समारोह के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । अंत में प्राचार्य राकेश लांबा ने सभी सहभागियों को बधाई देते हुए बताया कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ टीम वर्क और अनुशासन की महत्वपूर्ण शिक्षा देना है । उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताएं छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती हैं, जो उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए लाभकारी होती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन मिडल को- ऑर्डिनेटर रमेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्रा भाविका और मानसी व छात्र अभिनव व कार्तिकेय के द्वारा किया गया ।