[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगेरा को ग्राम पंचायत बनवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भगेरा को ग्राम पंचायत बनवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भगेरा को ग्राम पंचायत बनवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ की ग्राम पंचायत निवाई के राजस्व ग्राम भगेरा और पनियां की ढाणी को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनवाने बाबत दोनों गाँवो के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा एसडीएम जयसिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों का मानना है कि दोनों गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और स्थानीय प्रशासन भी अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा।

इस मौके पर सूबेदार नत्थूसिंह, द्वारका प्रसाद दर्जी, सुल्तान सिहाग, सूबेदार मनोज कसाना, महावीर ढाका, प्रकाश सिहाग, प्रकाश भगेरिया, ताराचंद स्वामी, मदन ढाका, कमलेश जांगिड़, गंगाधर ढाका, द्वारका प्रसाद जांगिड़, सुनील मीणा, रावत सिंह, राजेश चोटिया, शीशराम महला, अमरचंद स्वामी, मोतीसिंह, डूंगर सिंह, बुलेश, रोहिताश, बाबूलाल, वेदप्रकाश, संदीप, राकेश भगेरिया, जयचंद स्वामी, गिरधारी लाल कसाना, प्रहलाद राय, कुल्डाराम छगन जी धाबाई, दयानन्द, मनोज, प्रभु सिंह, ताराचंद, श्यामसुन्दर, नोरंगलाल, पूर्व सरपंच रोहिताश जीनागल, विनोद कसाना, मुकेश कुमावत, श्रवण जांगिड़, प्रभात सिंह मौजूद रहे।

Related Articles