नीमकाथाना में अग्निवीर का शव मिलने का मामला:24 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति, गांव तक निकाली बाइक रैली
नीमकाथाना में अग्निवीर का शव मिलने का मामला:24 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति, गांव तक निकाली बाइक रैली

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अग्निवीर संदीप सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में 24 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई। शनिवार सुबह एक अग्निवीर का शव पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद परिजन न्याय की मांग को लेकर जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए।
परिजनों ने एक करोड़ रुपये का मुआवजा, संदीप सैनी को शहीद का दर्जा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी। प्रशासन के साथ तीन दौर की वार्ता विफल रही। बीकानेर महाजन अभ्यास केंद्र से सेना के जवानों के पहुंचने के बाद मामला सुलझा।
समझौते के तहत मामले की जांच डीएसपी स्तर पर होगी और मृतक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सेना के अधिकारियों ने परिवार को आर्थिक सहायता के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है।
पोस्टमॉर्टम के बाद सेना के वाहन में पार्थिव देह को रखकर गांव खादरा तक विशाल बाइक रैली निकाली गई। छह डीजे पर देशभक्ति गीत बजाए गए और बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।