नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर आंदोलन की तैयारी:30 जनवरी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम, कई संगठनों ने दिया समर्थन
नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर आंदोलन की तैयारी:30 जनवरी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम, कई संगठनों ने दिया समर्थन

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। युवा शक्ति मंच ने 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम का ऐलान किया है, जिसे स्थानीय व्यापारिक संगठनों, अभिभाषक संघ और विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
युवा शक्ति मैदान में आयोजित बैठक में वर्तमान विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, राजेश भाईडा सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सरपंच और छात्रसंघ के सदस्य शामिल हुए। बैठक में आंदोलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
एडवोकेट मनीराम जाखड़ ने बताया कि वकीलों की एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जो चक्का जाम के दौरान यदि प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कोई मुकदमा दर्ज किया जाता है, तो उनकी कानूनी पैरवी करेगी।
आंदोलन के समन्वयक बलवीर खैरवा ने बताया-30 जनवरी को होने वाले चक्का जाम के दिन स्कूल, खनन गतिविधियां और बाजार बंद रखने का प्रस्ताव है। इस संबंध में सोमवार को स्कूल संचालकों, माइनिंग एसोसिएशन और व्यापारी संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें आंदोलन को समर्थन देने पर चर्चा की जाएगी।