सीकर में फिर टूटा नानी बांध:एक दर्जन से ज्यादा खेतों में घुसा पानी, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया
सीकर में फिर टूटा नानी बांध:एक दर्जन से ज्यादा खेतों में घुसा पानी, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

सीकर : सीकर के नानी गांव की बीहड़ में बने गंदे पानी का बांध आज अलसुबह एक बार फिर टूट गया। इस बांध के टूटने के चलते पास में ही स्थित सुंदर नगर इलाके में करीब एक दर्जन से ज्यादा खेतों,घरों में भी पानी घुस गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सीकर से सालासर जाने वाले हाईवे को भी जाम किया। सूचना पर कोतवाली पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने लोगों से समझाइश करके रास्ता खुलवाया।
नानी बांध टूटा
नानी सरपंच मोहन ने बताया कि अलसुबह 3 से 4 बजे के बीच बांध टूटा। जिसका पानी सुंदर नगर इलाके और आसपास में स्थित करीब एक दर्जन से ज्यादा घरों और खेतों में चला गया। जिससे लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। सुबह तक जब प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया तो आक्रोशित होकर काफी देर तक रास्ते को जाम किया।
सड़क पर पेड़ की टहनियां लेकर बैठे ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीण सीकर से सालासर जाने वाले हाईवे पर पेड़ टहनियां डालकर बैठ गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने समझाइश करके जाम को खुलवाया। नगर परिषद के भी कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर इलाके का निरीक्षण भी किया।
हालांकि आज 26 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता होने के चलते कल नगर परिषद के अधिकारी,नानी गांव का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा से वार्ता करेंगे। आपको बता दें कि शहर का गंदा पानी नानी बीहड़ की तरफ जाता है। यहां पर मिट्टी से कच्चे बांध बनाए गए हैं। जो आए दिन टूटते रहते हैं और फिर पानी-खेतों में और घरों में चला जाता है। पहले भी लोगों को काफी नुकसान हो चुका है। इसके बावजूद भी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया।