[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सिंघाना : बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्यसिंघाना

झुंझुनूं-सिंघाना : बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन

केक काटकर, बधाई संदेश व उपहार देकर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में बेटी जन्म उत्सव बनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सिंघाना : महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मोई सद्दा मे सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे इशिका पुत्री अजय कुमार यशिका पुत्री मंजीत सिंह, जीविका पुत्री अमीचंद, पीहू पुत्री विजय सिंह का केक काटकर, बधाई संदेश व उपहार देकर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में बेटी जन्म उत्सव बनाया गया।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग से ब्लॉक सुपरवाइजर विद्या कुमारी, सथिन् अनीता, सहायिका परमेश्वरी देवी, मोनिका सोमरा, अंकेक्षण टीम से अर्चना शाहपुर, राजबाला, सुनीता, बबीता काजला, विकास कुमार राव सहित अनेक कार्मिकों सहित ग्रामीण मौजूद रहे

Related Articles