[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऊंट ने किया युवक पर हमला:हाथ चबाकर हवा में उछालकर पटका, पानी पिलाने गया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

ऊंट ने किया युवक पर हमला:हाथ चबाकर हवा में उछालकर पटका, पानी पिलाने गया था

ऊंट ने किया युवक पर हमला:हाथ चबाकर हवा में उछालकर पटका, पानी पिलाने गया था

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ के पिंजरापोल में ऊंट ने पानी पिलाने आए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। ऊंट ने अचानक उसका हाथ अपने मुंह में दबा लिया और उसे हवा में उछालकर दूर पटक दिया। युवक को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

युवक की मां डाली देवी ने बताया कि कालू (20) रविवार दोपहर को अपने घर में पालतू ऊंट को पानी पिलाने गया था। जैसे ही वह उंट के सामने पानी रखने लगा, ऊंट ने अचानक उसका हाथ अपने मुंह में दबा लिया और उसे हवा में उछालकर दूर पटक दिया। इस हमले में कालू का हाथ बुरी तरह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में परिजन उसे तुरंत रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल कालू का डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles