[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोतवाली के नए थाना प्रभारी ने संभाला पदभार:कहा- रात्रि गश्त बढ़ाकर अपराधों पर लगाएंगे अंकुश, आमजन को मिलेगा समय पर न्याय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोतवाली के नए थाना प्रभारी ने संभाला पदभार:कहा- रात्रि गश्त बढ़ाकर अपराधों पर लगाएंगे अंकुश, आमजन को मिलेगा समय पर न्याय

कोतवाली के नए थाना प्रभारी ने संभाला पदभार:कहा- रात्रि गश्त बढ़ाकर अपराधों पर लगाएंगे अंकुश, आमजन को मिलेगा समय पर न्याय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू कोतवाली थाने में नए थाना प्रभारी के रूप में थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस विभाग में हुए फेरबदल के तहत पूर्व थानाधिकारी मुकुट बिहारी का स्थानांतरण साइबर थाने में किया गया है। नए थाना प्रभारी चोटिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद थाना स्टाफ से परिचय कर अपनी कार्य योजना साझा की। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त को बढ़ाया जाएगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आम जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बनाना है। कोतवाली थाने में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनका समय पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि शहर में कहीं भी कोई अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करेगी।

Related Articles