खाटू श्याम के दर्शन के लिए घर से भागा नाबालिग:भरतपुर से बिना पैसे और सामान के निकला, राजगढ़ स्टेशन से चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू
खाटू श्याम के दर्शन के लिए घर से भागा नाबालिग:भरतपुर से बिना पैसे और सामान के निकला, राजगढ़ स्टेशन से चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू

चुरू : भरतपुर के एक 13 वर्षीय लड़के को खाटू श्याम बाबा के दर्शन की ऐसी लगन लगी कि वह बिना किसी को बताए घर से चल दिया। शनिवार रात को राजगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अकेले और उदास बैठे इस बच्चे को आरपीएफ ने देखा और चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि यह रेस्क्यू पैन इंडिया रेस्क्यू अभियान के तहत किया गया। काउंसलर वर्षा कंवर द्वारा की गई काउंसलिंग में पता चला कि बच्चा 17 जनवरी को बिना किसी पैसे या सामान के घर से निकल गया था। बच्चे के मन में खाटू श्याम बाबा के दर्शन की गहरी इच्छा थी, लेकिन उसने इस बारे में घर में किसी को नहीं बताया।
चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चे से मिले फोन नंबर के जरिए उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें उसकी सकुशल बरामदगी की जानकारी दी। टीम ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण भी करवाया और फिर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।